

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरोे) द्वारा प्रति वर्ष, 04 से 10 अक्टूबर तक विश्व अंतरिक्ष सप्ताह मनाया जाता हैं। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत क्षे़त्रीय सुदूर संवेदन केन्द्र / राष्ट्रीय सुदूर संवेदन केन्द्र / इसरो, नागपुर के माध्यम से छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा राज्य के शासकीय विद्यालयों में वैज्ञानिकों द्वारा विद्यार्थियों में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी तथा इस विषय के प्रति रूचि जागृत करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमो, वैज्ञानिकों द्वारा व्याख्यान, क्वीज प्रतियोगिता, चित्र कला प्रतियोगिता (विषय - अंतरिक्ष में नये विश्व का विस्तार) का आयोजन चयनित 08 शासकीय विद्यालयों शास. उ. मा. वि भाठागांव, रायपुर; शास. हाईस्कूल डंगनिया, रायपुर; शास. हाईस्कूल सरोना, रायपुर; शास. उ. मा. वि चंगोराभाठा, रायपुर; शास. हाईस्कूल सुन्दरकेरा, अभनपुर; शास. उ. मा. वि. पोंड, अभनपुर; शास. हाईस्कूल निमोरा, अभनपुर एवं शास. उ. मा. वि. उपरवारा, अभनपुर में दिनांक 20 एवं 21 सितम्बर 2017 को किया गया हैं। क्वीज प्रतियोगिता में विद्यालयों से कुल 08 टीम चयनित की गई जिसका अंतिम प्रतियोगिता जे. आर. दानी. शास. कन्या. उ. मा. वि, रायपुर में दिनांक 22 सितम्बर 2017 को आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में शास. हाईस्कूल सरोना, रायपुर के विद्यार्थी नरेन्द्र साहू, अर्जुन गौतम तथा आरती साहू विजयी टीम घोषित किये गये। विजयी टीम द्वारा 09 अक्टूबर 2017 को इसरोे, हैदराबाद में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता मे भाग लिया गया ।
![]() National Programme at ISRO |
![]() Certificate of Participation |
कॉपीराइट © 2017 - सर्वाधिकार सुरक्षित - छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की आधिकारिक वेबसाइट, छत्तीसगढ़ शासन, भारत
ध्यान दें: इस वेबसाइट पर प्रकाशित विषयवस्तु व उसके प्रबंधन का कार्य छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा किया जाता है|
इस वेबसाइट के संबंध में किसी भी प्रश्न के लिए, कृपया dgccost@gmail.com ईमेल आईडी में संपर्क करें|