Style Switcher

शब्द का आकार बदलें

A- A A+

भाषायें

साईस पार्क

साईस पार्क समाज, विद्यार्थियों एवं समुदाय में गतिविधियों को सीखने, वैज्ञानिक खोज तथा विश्लेषणात्मक सोच उत्पन्न करने, रचनात्मक प्रतिभा, वैज्ञानिक सोच तथा वैज्ञानिक दृष्टिकोण के लिए मंच प्रदान करती है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद का प्रयास है कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा वैज्ञानिक सोच का संदेश राज्य के सभी लोगो तक पहुॅच सके। इसके तहत छत्तीसगढ़ में साईस पार्क की स्थापना की गई है। इन केन्द्रो में प्रादर्श समाहित है, जो विज्ञान के प्रसार की विभिन्न गतिविधियों को प्रदर्शित करती है। बी.एम.बिरला साईस सेेंटर, हैदराबाद द्वारा प्रदाय किये गये आउटडोर प्रादर्श विविध विषयों भौतिकी, अनुप्रयोगी, प्राकृतिक, सामाजिक विज्ञान, अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी, कृषि, स्वास्थ्य विज्ञान, उर्जा, पर्यावरण एवं अन्य क्षेत्र जो विज्ञान से जुड़े है को समाहित करती है तथा जनसंख्या के व्यापक स्पेक्ट्रम के तृष्टि को परिपूर्ण करती है। साईस पार्क का नवीन लक्ष्य यह है कि विद्यार्थी प्रादर्शों को स्वयं संचालित करने हेतु प्रोत्साहित होंगे तथा वैज्ञानिक सिध्दान्तों के प्रभाव को सीख सकेगे। ये सिध्दान्त दैनिक जीवन में भी उपयोगी होते है, जो उन्हें पुस्तकों की एकरसता से दूर ऑपरेशनल खिलौने तथा माॅडल की ओर ले जाती है।

छत्तीसगढ़ राज्य में स्थापित साईस पार्क की सूची

  • शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मठपुरेना, विकास खंड - धारसीवा, जिला - रायपुर (छ.ग.) 
  • रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर (छ.ग)
  • जवाहर नवोदय विद्यालय, कुरूद, जिला - धमतरी (छ.ग)
  • उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कोटमीसोनार, जिला- जांजगीर चापा (छ.ग)
  • औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई), बलौदाबाजार, सकरी, जिला - बलौदाबाजार-भाटापारा (छ.ग)
  • जवाहर नवोदय विद्यालय, भूपदेवपुर, जिला - रायगढ़ (छ.ग)
  • शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, उतई, जिला - दुर्ग (छ.ग)
  • जवाहर नवोदय विद्यालय, सराईपाली, महासमुंद (छ.ग)
  • शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कोण्डागांव, जिला - कोण्डागांव (छ.ग)
  • शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बरतोरी, जिला - बिलासपुर (छ.ग)
  • जवाहर नवोदय विद्यालय, माना केम्प, जिला - रायपुर (छ.ग)
  • शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पाऊवारा, जिला -दुर्ग

 

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,  मऱरा, ब्लॉक-पाटन, जिला –दुर्ग में विज्ञान पार्क की स्थापना की कार्यवाही की जा रही है।

 

 


Students Learning Theory of Exhibits

Students Learning Theory of Exhibits

 

उपलब्धियां

परिषद की गतिविधियाँ