पाॅपुलर साईस बुक काॅर्नर
दैनिक जीवन में विज्ञान की दिशा की ओर बढ़ने तथा विज्ञान के महत्व के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करनेे की आवश्यकता है। हम उन क्षेत्रों में विज्ञान के उभरते सुझाव पर विचार करने में सक्षम होगें जो हमारे जीवन की भौतिक, कानूनी, सामाजिक एवं आर्थिक पहलुओं को सीधे प्रभावित करते है। सभी स्तरों में विज्ञान के प्रभावी संचार हेतु विज्ञान सीखने तथा विज्ञान प्रसार को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। युवा के बड़े समूह को वैज्ञानिक प्रगति के प्रति जागरूक करने तथा वैज्ञानिक सोच उत्पन्न करने हेतु हर संभव प्रयास किया जाना है। राज्य के सरकारी पुस्तकालयों में पाॅपुलर साईस बुक काॅर्नर कार्यशील है, जो ग्रामीण क्षेत्रों के जरूरतमंद छात्रों की आवश्यकताओं को पूर्ण करती है। पाॅपुलर साईस बुक काॅर्नर छात्रों को विज्ञान की पुस्तके, पत्रिका, पोस्टरो और वर्तमान लेखों के माध्यम से वैज्ञानिक ज्ञान से परिचित करने का अवसर प्रदान करती है। वर्तमान में छत्तीसगढ़ के स्कूलों में 68 साईस बुक काॅनर स्थापित हैं।