राष्ट्रीय गणित दिवस
विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार ने भारत के गणितज्ञ सर श्रीनिवास रामानुजन के योगदान को चिह्नित करने के लिए हर साल 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस मनाने का फैसला किया | इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में अपनी प्राकृतिक जिज्ञासा को बढ़ाने तथा उनमें गणित के प्रति रूचि जागृत करने, गणित के उपयोग की आदत एवं कौशल विकासित करना तथा उनमें गणित के प्रति व्याप्त भय हटाने तथा गणित के शिक्षकों की शिक्षण विधि में सुधार लाना है। राज्य के विद्यालयों, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम व्याख्यान, संगोष्ठी, कार्यशाला, शिविर, वाद-विवाद, पोस्टर, रंगोली, प्रश्नोत्तरी आदि आयोजित किए गए।
राष्ट्रीय गणित दिवस का प्रारूप पत्र.....यहां क्लिक करें
Celebrating National Mathematics and National Science Day-2020 at Govt. Chhattisgarh College, Raipur |
Students Participating in Various Competitions |