Style Switcher

शब्द का आकार बदलें

A- A A+

भाषायें

मोबाईल प्लेनेटेरियम

परिषद द्वारा विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रूचि जागृत करने के उद्देश्य से उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कोटमी सोनार, जिला - जांजगीर चांपा को मोबाईल प्लेनेटेरियम प्रदाय किया गया है। जिसके अंतर्गत 02 शिक्षकों डाॅ. प्रफुल्ल कुमार शर्मा तथा श्री रवि यादव, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कोटमी सोनार, जिला - जांजगीर चांपा ने सेन्ट्रल रिसर्च एवं ट्रेनिंग लेबोरेट्री, राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद, संस्कृति विभाग, भारत सरकार द्वारा आयोजित “ऑपरेशन एण्ड मेनेजमेंट ऑफ़ तारामंडल” पर 11 से 14 सितंबर 2017 को विधान नगर परिसर, कोलकता में प्रशिक्षण में भाग लिया तथा प्रशिक्षण के अंत में परिषद् की ओर से मोबाईल प्लेनेटेरियम प्रदान किया गया। मोबाईल प्लेनेटेरियम सुरक्षित रूप से पहुच गया है तथा ठीक से काम कर रहा है। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कोटमी सोनार, जिला - जांजगीर चांपा द्वारा आसपास स्थित विद्यालयों के विद्यार्थियों हेतु भ्रमणशील तारामंडल का प्रदर्शन निरंतर किया जा रहा है। लगभग 5600 विद्यार्थी लाभान्वित हुए हैं।

उपलब्धियां

परिषद की गतिविधियाँ