Style Switcher

शब्द का आकार बदलें

A- A A+

भाषायें

इनोवेशन फण्ड

इनोवेशन फण्ड (नवाचार निधि अनुदान)

प्रोटोटाइप विकास और परीक्षण के लिए परिषद ने इनोवेशन फंड कार्यक्रम की अवधारणा विकसित की है जिसके अंतर्गत आवेदक को एक विशेषज्ञ समिति द्वारा अपने विचार की समीक्षा के उपरान्त वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। यह वित्तीय सहायता निधि आवेदक को किसी गवर्नमेंट कॉलेज तथा आईटीआई के माध्यम से प्रदान की जाती है। उक्त सरकारी कॉलेज या आईटीआई में आवेदक को कार्यशाला या प्रयोगशाला तक पहुंच की अनुमति भी प्रदाय की जाती है। यदि आवश्यक हो तो परीक्षण के लिए केंद्रीय प्रयोगशाला सुविधा की भी सहायता प्रदान की जाती है। इस वर्ष कुल तीन आवेदकों को नवाचार निधि अनुदान के लिए चुना गया था जिनमें से दो आवेदकों ने अपना काम पूरा कर लिया है तथा एक का कार्य प्रगति पर है। 

इनोवेशन फंड हेतु विज्ञापन......क्लिक करें

इनोवेशन फंड हेतु आवेदन प्रपत्र......क्लिक करें

उपलब्धियां

परिषद की गतिविधियाँ