राज्य के युवा प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा छत्तीसगढ़ युवा वैज्ञानिक कांग्रेस का आयोजन किया जाता है। भारतीय भौतिकशास्त्री सर चन्द्रशेखर वेंकटरमन के 28 फरवरी 1928 में "रमन प्रभाव" की खोज को चिन्हित करने के लिये युवा वैज्ञानिक कांग्रेस का आयोजन किया जाता है। इस खोज के लिये सर रमन को वर्ष 1930 में भौतिकी में नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रथम छत्तीसगढ़ युवा वैज्ञानिक कांग्रेस का आयोजन पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर में दिनांक 02 एवं 03 सितम्बर 2002 को किया गया।
निम्नलिखित चिन्हांकित विषयों में रिसर्च पेपर आमंत्रित किये जाते है
- एग्रीकल्चरल साईंसेस
- एग्रीकल्चरल इंजिनियरिंग / टेक्नाॅलाॅजी
- बाॅयोलाॅजी (बाॅटनी, जूलाॅजी, केमिकल बाॅयोलाॅजी)
- बाॅयोटेक्नाॅलाॅजी, बाॅयोकेमेस्ट्री, बाॅयोइन्फाॅरमेटिक्स एण्ड बाॅयोमेडिकल र्साइंसेस
- केमिकल साईंसेस
- अर्थ एण्ड एटमाॅसफेरिक साईंसेस (जिओलाॅजी, जियोग्राफी, मेटिरियोलाॅजी, ओसेनोग्राफी आदि)
- केमिकल इंजिनियरिंग
- सिविल एण्ड आरकिटेक्चर इंजिनियरिंग
- कम्प्यूटर साईंसेस, इलेक्ट्राॅनिक्स, इन्फारमेशन टेक्नाॅलाॅजी, इन्स्टूमेंटेशन आदि
- इलेक्ट्रीकल एण्ड इलेक्ट्राॅनिक्स इंजिनियरिंग
- मेकिनकल, मेकेट्रानिक्स एण्ड प्रोडक्शन इंजिनियरिंग
- एनवायर्नमेन्टल साईंसेस, इंजीनियरिंग एण्ड फाॅरेस्ट्री
- होम साईंस एण्ड बिहैविरल साईंसेस (साइकोलाॅजी)
- लाइफ साईंसेस (बाॅयोसाईंस, माईक्रोबाॅयोलाॅजी एण्ड एन्थ्रोपोलाॅजी आदि)
- मेथेमेटिकल एण्ड स्टेटिस्टिकल साईंसेस
- मेडिकल एण्ड फारमास्यूटिकल साईंसेस
- फिजिक्स (बाॅयो-फिजिक्स, केमिकल-फिजिक्स एण्ड जियोफिजिक्स, एस्ट्रोफिजिक्स, न्यूक्लियर फिजिक्स आदि)
- वेटनरी साईंस, एनिमल हस्बेंडरी एण्ड डेयरी टेक्नाॅलाॅजी
- माइनिंग मेटेलर्जी एण्ड अपलाईड जियोलाॅजी
सम्मिलित होने के लिये स्वीकार्य :
- वर्तमान वर्ष के 28 फरवरी को 32 वर्ष से कम आयु के युवकों तथा 35 वर्ष से कम आयु की युवतियों को अवसर प्रदान किया जाता है।
- उपरोक्त सूचीबद्ध विज्ञान विषयों में स्नातक की डिग्री के बाद दो वर्ष का अनुसंधान अनुभव तथा चिकित्सा / इंजिनियरिंग / तकनीकी विषयों में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त करना अनिवार्य है।
- सिंगल आथरशीप के साथ मूल शोधपत्र स्वीकार्य होगा।
- छत्तीसगढ़ राज्य में किया गया शोध कार्य जो कहीं भी प्रकाशित न हो, अनिवार्य आवश्यकता है।
- छत्तीसगढ़ युवा वैज्ञानिक कांग्रेस के पूर्व पुरस्कृत युवा वैज्ञानिक, पुरस्कार प्राप्त करने की तिथि से तीन वर्ष की अवधि के लिये कांग्रेस में भाग लेने हेतु अपात्र होगें।
- कृप्या नोट करें शोधपत्र में प्लेगिआरिजम की जाॅच की जावेगी तथा प्लेगिअराईजड मटेरियल प्राप्त होने पर शोधपत्र तत्काल निरस्त किया जायेगा।
पुरस्कृत युवा वैज्ञानिको के लिये प्रोत्साहन :
- शोध कार्य की पहचान के लिये प्रशस्ति पत्र।
- राशि रुपये 21,000/- का नगद पुरस्कार।
- दो माह की अवधि के लिये भारत के उन्नत शोध में लगे किसी भी राष्ट्रीय प्रयोगशाला, राष्ट्रीय अनुसंधान केन्द्र, मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में शोध कार्य हेतु अवसर प्रदान किया जाता है। पुरस्कृत युवा वैज्ञानिक शोध कार्य के दौरान परिषद के नियमानुसार टीए / डीए के लिये पात्र होगें। पुरस्कृत युवा वैज्ञानिको को पुरस्कार प्राप्त करने के दिनांक से दो साल के भीतर इस सुविधा का लाभ लेना होगा।
सारांश एवं शोधपत्र तैयार करने के लिये दिशा निर्देश.....यहां क्लिक करें
कोरोना वायरस (कोविड-१९) के संक्रमण को रोकने हेतु २५ एवं २६ मार्च २०२० को आयोजित होने वाली १८वीं छत्तीसगढ़ युवा वैज्ञानिक कांग्रेस आगामी आदेश तक स्थगित किया गया है|
अधिक जानकारी हेतु यहां क्लिक करें.
पुरस्कृत युवा वैज्ञानिकों की सूची
छत्तीसगढ़ युवा वैज्ञानिक कांग्रेस के लाभार्थी का विवरण
डोजियर ऑफ़ यंग साइंटिस्ट कांग्रेस अवार्डीस....यहां क्लिक करें

Lightening of Lamp by Shri Umesh Patel, Hon’ble Minister, Dept. of Science & Technology, Govt. of Chhattisgarh |

Address by Shri Bhupesh Baghel, Hon’ble Chief Minister, Govt. of Chhattisgarh |

Gathering in the Inaugural Function |

Group Photograph with the Young Scientist Awardees |