छत्तीसगढ़ शोध केंद्र (केन्द्रीय प्रयोगशाला सुविधा)
केंद्रीय प्रयोगशाला सुविधा का संक्षिप्त विवरण
छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी परिषद ने उत्कृष्ट उपकरणों से सुसज्जित केंद्रीय प्रयोगशाला सुविधा (सी.एल.एफ) की स्थापना निम्न उद्देश्यों के साथ की है:
- प्रदेश के शोधकर्ता समुदाय को उत्कृष्ट उपकरण सुविधा प्राप्त हो।
- आधुनिक विज्ञान और अनुप्रयोग उन्मुख अनुसंधान से संबंधित विशिष्ट अनुसंधान कार्यक्रमों के लिए इनक्यूबेटर के रूप में कार्य करे।
- राज्य में वैज्ञानिक समुदाय में इंस्ट्रूमेंटेशन संस्कृति को विकसित करना।
- सभी शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों ,राज्य के नवोन्मेषकों के लिए पशु मॉडल के साथ अनुसंधान करने के लिए पशु परीक्षण सुविधा प्रदान करना।
- क्षमता निर्माण सुनिश्चित करने हेतु।
- परीक्षण की सुविधा के रूप में सेवा एवं राज्य में उद्योग के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने हेतु।
- उद्योग, अनुसंधान एवं विकास संस्थानों और शिक्षाविदों के बीच आईपीआर विचारधारा को प्रोत्साहित करने हेतु।
प्रयोगशाला न केवल शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों, उद्यमियों, उद्योगपतियों और नवप्रवर्तकों को उत्कृष्ट उपकरण सुविधा प्रदान करती है बल्कि अनुसंधान डिजाइन और विकास परियोजनाओं को प्रोत्साहन एवं उन परियोजनाओ हेतु कार्य भी करती है । केंद्रीय प्रयोगशाला सुविधा उद्योग, अनुसंधान एवं विकास संस्थानों, अकादमिक, पारंपरिक ज्ञान मालिकों और सोसायटी के बीच इंटरफ़ेस स्थापित करती है एवं उक्त के लिए परीक्षण सुविधा का भी कार्य करती है जिससे राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
सीएलएफ के प्रमुख उद्देश्यों में से एक है उन्नत शोध उपकरण के क्षेत्र में क्षमता एवं मानव संसाधन विकास है। इससे न केवल राज्य में अनुसंधान एवं विकास की स्थिति में सुधार होगा बल्कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रशिक्षित जनशक्ति भी उपलब्ध होगी।
सीएलएफ पर उपलब्ध सुविधा
सीएलएफ के अंतर्गत वर्तमान में अनुसंधान एवं विकास तथा परीक्षण कार्य के लिए उपलब्ध प्रमुख उपकरण हैं:
- स्पेक्ट्रोस्कोपी: यूवी.विजिबल, यूवी.विजिबल.एनआईआर, एफटीआईआर, फ्लेम स्पेक्ट्रोस्कोपी, मास स्पेक्ट्रोस्कोपी
- क्रोमैटोग्राफी: गैस क्रोमैटोग्राफी, लिक्विड क्रोमैटोग्राफी, लेयर क्रोमैटोग्राफी
- माइक्रोवेव सैंपल प्रिपरेशन सिस्टम
- पशु परीक्षण सुविधा
- अन्य सहायक उपकरण
वर्तमान में सीएलएफ में उपलब्ध प्रमुख उपकरण यूवी-विज़, यूवी-विज़-एनआईआर, एफटीआईआर, एटॉमिक अब्सॅार्बशन स्पेक्ट्रोमीटर, इन्डक्टीवली कपल्ड प्लाज्मा मॉस स्पेक्ट्रोमीटर, गैस क्रोमैटोग्राफी, गैस क्रोमैटोग्राफी-मास स्पेक्ट्रोमीटर, हाई प्रेशर लिक्विड क्रोमैटोग्राफी, ओवर प्रेशर लेयर क्रोमैटोग्राफी, माइक्रोवेव सैंपल प्रिपरेशन सिस्टम और अन्य सहायक उपकरण आदि।
Inductively Coupled Plasma Mass Spectrophotometer |
Gas Chromatography Mass Spectrophotometer |
High Pressure Liquid Chromatography |
Gas Chromatography |
Fourier Transform Infra Red Spectrophotometer |
Over Pressure Liquid Chromatography |
UV-VIS-NIR Spectrophotometer |
UV-VIS Spectrophotometer |
केंद्रीय प्रयोगशाला सुविधा के कार्य क्षेत्र
अपने प्रथागत डोमेन के अनुसार सीएलएफ में विभिन्न क्षेत्रों में परीक्षण सुविधा उपलब्ध है जैसे: कृषि, पुरातत्व, जैव ऊर्जा, जैव प्रौद्योगिकी, रसायन विज्ञान, पृथ्वी विज्ञान और भूविज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान, चिकित्सा विज्ञान, औषधीय और सुगंधित पौधे, फार्मास्यूटिकल्स (फायटो केमिकल / हर्बल इंडस्ट्री), फिजिकल साइंसेज और अन्य राज्य के विकास से संबंधित क्षेत्र |
केंद्रीय प्रयोगशाला सुविधा के अंतर्गत गतिविधियाँ
- छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के 20000 से ज्यादा जल के नमूनों का फिसिको केमिकल विश्लेषण काम पूर्ण ।
- जल के नमूनों का फिसिको केमिकल विश्लेषण का काम केंद्रीय प्रयोगशाला में कार्यरत पीएच.डी के शोधार्थियों हेतु एवं निजी इंडेंटर्स तथा सरकारी विभागों जैसे वन विभाग के लिए किए गए हैं ।
- केंद्रीय प्रयोगशाला के अंतर्गत 12 पीएच.डी काम पूर्ण एवं 06 पीएच.डी शोध कार्य प्रगति पर हैं । पीएच.डी शोध कार्य हेतु एनआईटीआरआर, रायपुर, मैटस विश्वविद्यालय, रायपुर और रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर के छात्र छात्राएं सीएलएफ के इंस्ट्रुमेंटेशन सुविधा का उपयोग करके अपने शोध कार्य कर रहे हैं ।
- राज्य के विभिन्न कॉलेजों से एवं आसपास के राज्यों से 220 दीर्घ एवं लघु शोध प्रबंध पूरे किए गए हैं तथा वर्तमान मे 29 छात्र छात्राओ के दीर्घ एवं लघु शोध प्रबंध का कार्य प्रगति मे है ।
- प्रशिक्षण कार्यक्रम: रुंगटा कालेज ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, भिलाई, दुर्ग के माइक्रोबायोलॉजी और बायोटेक्नोलॉजी के 30 छात्र छात्राओ ने "टूल्स एंड टेक्निक्स ऑफ़ माइक्रोबायोलॉजी एवं बायोटेक्नोलॉजी" पर 15 दिनों का प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्ण किया |
- पशु परीक्षण सुविधा के अंतर्गत चूहे के मॉडल में एसटीजेड इन्ड्यूजड टाइप-ll मधुमेह पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर द्वारा विकसित धान की वैरायटी का ग्लायिसमिक इंडेक्स (जीआई) अध्ययन एवं गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिलासपुर के लिए बोन फ्रैक्चर हीलिंग टेस्ट का कार्य पूर्ण ।
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मलेरिया रिसर्च से प्राप्त बस्तर क्षेत्र में क्रियान्वित आईसीएमआर परियोजना के तहत रक्त के नमूनों में जी.6.पीडी आकलन का कार्य पूर्ण किया गया ।
- एटिका क्लिनफार्मा प्राइवेट लिमिटेड, रायपुर के माध्यम से पंडित जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज, रायपुर हेतु बायोकॉम्पेटिबिलिटी टेस्ट का कार्य प्रगति पर है।
सीएलएफ में पीएच.डी कार्य की सूची....यहां क्लिक करे
सीएलएफ में पूर्ण शोध प्रबंधों की सूची....यहां क्लिक करे
मेमोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग (एम. ओ. यू.)
केंद्रीय प्रयोगशाला सुविधा को विस्तार देने हेतु एवं राज्य हित में विचारों के आदान.प्रदान को समग्र बनाने तथा इंस्ट्रुमेंटेशन सुविधा को वृहद स्तर पर उपलब्ध कराने के प्रयास में परिषद् द्वारा निम्न संस्थाओं से मेमोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग पर हस्ताक्षर किए गए हैं:
- पं रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर
- इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर
- शासकीय डी.बी. गर्ल्स कालेज, रायपुर
- डॉ राधा बाई शासकीय नवीन गर्ल्स कॉलेज, रायपुर
- श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, कुम्हारी, जिला - दुर्ग
- एटिका क्लिनफार्मा प्राइवेट लिमिटेड, रायपुर
- राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रायपुर