पेटेंट सूचना केंद्र की स्थापना टेक्नोलॉजी इनफार्मेशन फोरकास्टिंग एंड असेसमेंट काउंसिल (टीआईएफएसी), विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार के तकनीकी और वित्तीय सहायता से छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी परिषद् में की गई है। इस केंद्र का मुख्य उद्देश्य बौद्धिक संपदा के प्रति जागरूकता पैदा करना, बौद्धिक संपदा अधिकारों (आईपीआर) और पेटेंट सर्च सुविधा उपलब्ध कराना, खोजों को सक्षम करने के लिए, नियमित आधार पर पेटेंट की जानकारी का विश्लेषण करना तथा अनुसंधान एवं विकास संस्थानों के लिए नए कार्यक्रमों का सुझाव देना और उनके आविष्कार के पेटेंट के संबंध में आविष्कारकों को मार्गदर्शित करना है।
पेटेंट सूचना केंद्र के लाभार्थी
- शोधकर्ता / उद्योग क्षेत्र के नवप्रवर्तक एवं आविष्कारक / आर एंड डी संगठन / विद्यालय
- उद्योग
- व्यापार उद्यम
- कंसल्टेंट्स और प्लानर्स
- वित्तीय संस्थाएं
केंद्र में उपलब्ध सुविधाएं
- भारतीय पेटेंट डाटाबेस
- ऑनलाइन सर्च
- यूरोपीय और अमेरिकी पेटेंट के लिए सीडी.रॉम आधारित पेटेंट सर्च
- आईपीआर बुलेटिन: बौद्धिक संपदा अधिकारों (आईपीआर) पर पेटेंट सुविधा केंद्र (पीएफसी), (टीआईएफएसी), डीएसटी, नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित त्रैमासिक बुलेटिन
- भारत से संबंधित राजपत्र:
- पेटेंट अधिनियम, 1999
- भौगोलिक संकेत (पंजीकरण और संरक्षण) अधिनियम, 1999
- लेआउट डिजाइन ऑफ़ इंटीग्रेटेड सर्किट अधिनियम, 2000
- कॉपीराइट अधिनियम 1957; कॉपीराइट नियम, 1958
- सूचना प्रौद्योगिकी बिल
- डिजाइन अधिनियम, 1999
- ट्रेडमार्क बिल, 1999
- टी.आई.एफ.ए.सी और पेटेंट वकीलों के पैनल के माध्यम से तकनीकी और कानूनी सहायता
- इन्वेन्टर से प्राप्त आविष्कारक एवं आईपीआर से सम्बंधित प्रश्नों पर सुझाव
- पेटेंट, कॉपीराइट, ट्रेडमार्क, भौगोलिक संकेतक एवं अन्य बौद्धिक संपदा अनुप्रयोगों के फाइलिंग हेतु सहायता
आईपी सक्षमता
पीआईसी ने पेटेंट आदि आईपी मुद्दों पर प्रश्न और उत्तर पुस्तिका प्रकाशित की है। इसके लिए लिंक नीचे दिया गया है:
बौद्धिक संपदा अधिकार पुस्तिका.....क्लिक करें
इसके अलावा आईपी सक्षमता हेतु निम्नलिखित साइटों की सूची है: